बलिया बेलौन सालमारी थाना क्षेत्र में कुछ महीने पहले आभूषण लूट की घटना में शामिल फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की कांड संख्या 64/24 के आरोपित को सोहरागाछी मोड से गिरफ्तार किया गया है. आरोपित मानिक दास महीला दमदमा बांध टोला का निवासी है. कुछ महीने पहले कॉलेज मोड़ पर एक स्वर्ण व्यवसायी से आभूषण से भरा थैला छीन लिया था. तब से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर सोहरागाछी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है. उम्मीद जताई है कि क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगेगी. पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है. ताकि लूटी गयी आभुषण की बरामदगी हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है