मनिहारी तेजनारायणपुर रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक हुई. तेजनारायणपुर स्टेशन के विकास को लेकर एनएफ रेलवे कटिहार डिवीजन ने तेजनारायणपुर रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का गठन किया गया है. बैठक में प्रमुख मुद्दे उठाए गये. गर्मी को देखते हुए पीने का पानी के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर एक चापाकल लगाने की मांग सदस्यों ने की. यात्रियों के लिए प्लेटफार्म पर पीपी शेड बनवाने की मांग की गयी. शौचालय का मरम्मत कराने की मांग की गयी. मौके पर गोगाबील कम्यूनिटी रिजर्व अध्यक्ष अजीत प्रज्ञ कुमार, कटिहार रेलवे से सीसीएमआई पुष्पेन्द्र कुमार, सीसी अली अकबर खान, एसएसई संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है