बलिया बेलौन बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के निस्ता पंचायत के वार्ड संख्या चार नेकूला गांव में शुक्रवार की दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में पांच वर्षीय मासूम इनायत रज़ा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही बालक की मौत हो गयी. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक इनायत रज़ा पिता समीम अख्तर की मौत पर परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा. घटना के वक्त वह अपने घर के दरवाजे के पास खेल रहा था. मृतक की मां ने बिलखते हुए बताया कि वह कुछ देर के लिए पास की दुकान पर गया था. लौटते समय उन्होंने देखा कि उत्तर दिशा से आ रही तेज रफ्तार वाहन उनके बच्चे को रौंदते हुए दक्षिण दिशा की ओर भाग गया. परिजनों का आरोप है कि शोर मचाने के बावजूद गाड़ी नहीं रुकी और मौके से फरार हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बलिया बेलौन थानाध्यक्ष दिलशाद खान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फरार वाहन की तलाश जारी है. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है. हरिपद घोष, निजाम पप्पु यादव, मनसुरुल आदि ने इस हादसे को लेकर प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि ग्रामीण इलाके में लापरवाही से गाड़ी चलाना बेहद चिंताजनक है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द वाहन गाड़ी की पहचान कर आरोपित को गिरफ्तार किया जाय और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

