13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत स्काउट गाइड की 19वीं जंबूरी में हिस्सा लेने टीम लखनऊ रवाना

भारत स्काउट गाइड की 19वीं जंबूरी में हिस्सा लेने टीम लखनऊ रवाना

कटिहार लखनऊ में 23 से 29 नवंबर तक आयोजित होने वाली 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में हिस्सा लेने के लिए भारत स्काउट और गाइड कटिहार जिला की टीम शुक्रवार को रवाना हो गयी. डीईओ राहुल चंद्र चौधरी के निर्देशानुसार कटिहार के विभिन्न विद्यालयों से चयनित प्रतिभागी कटिहार से सात स्काउट और आठ गाइड को भाग लेने के लिए भेजा है. कंटिजेंट लीडर स्काउट मास्टर चंगेज हयात व गाइड कैप्टन प्रिया कुमारी की ओर से किया जायेगा. प्रतिभागियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला संगठन आयुक्त रामबाबू ने अहम भूमिका निभायी. 19वीं राष्ट्रीय जंबुरी में हिस्सा लेने के लिए चयनित स्काउट आदित्य राज, आदित्य राय, बप्पी राय, नीरज रविदास, आसिफ, आर्यन कुमार, सुमन कुमार एवं चयनित गाइड साजदा खातून ,प्रिया कुमारी, मुस्कान कुमारी, कविता कुमारी, महिमा किस्कू, नेहा कुमारी, कोमल कुमारी, इशिका कुमारी भाग लेंगे. रोवर लीडर राजेश कुमार वर्मा ने बताया उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. समापन में भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मिलित होगी. जिला मुख्य आयुक्त दिनेश दुबे, जिला आयुक्त स्काउट डॉक्टर आशीष रंजन, जिला आयुक्त अर्चना राय, जिला सचिव संजय कुमार ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी है और स्काउट गाइड के बच्चों को राष्ट्रीय जंबूरी में भेजने के लिए सभी के अभिभावक एवं रंजन कुमार, कमल देव चंद्रवंशी, अमरजीत कुमार, करण कुमार ने सभी बच्चों को कटिहार स्टेशन से रवाना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel