बरारी नगर पंचायत बरारी की बहू व समेली प्रखंड की शिक्षिका वंदना को शिक्षा विभाग बिहार सरकार ने टीचर्स ऑफ़ मंथ का अवार्ड से सम्मानित किया है. उप मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ एवं निदेशक शिक्षा विभाग से हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र भेजा गया है. शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो को लेकर समेली की शिक्षिका वंदना को प्रखंड सहित नगर पंचायत के शिक्षकों एवं आम लोगों में हर्ष व्याप्त है. वंदना को विगत दो वर्षों में राज्य स्तर तक पुरस्कृत किया जा चुका है. प्रखंड प्रमुख अनुकंपा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह, अंचल पदाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, शॉल देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है