23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केबी झा कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिका का निधन

केबी झा कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिका का निधन

कटिहार केबी झा कॉलेज के मनोविज्ञान विषय की सहायक प्राध्यापिका डॉ कमलावती कुमारी का रविवार देर रात आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन के बाद कॉलेज के शिक्षक, शिक्षिकाओं में शोक की लहर है. केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मनोविज्ञान विषय में वे नवम्बर 2024 में केबी झा कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग में योगदान दी थी. डंडखोरा उमवि के शिक्षक मणिभूषण ने बताया कि इससे पूर्व डॉ कमलावती केन्द्रीय विद्यालय जमशेदपुर में, उसके बाद दरभंगा में हुआ था. केबी झाकॉलेज में योगदान दिया था. शिक्षक व शिक्षिकाओं ने शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. साथ ही इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को भगवान साहस प्रदान करें ऐसा कामना किया है. दु:ख व्यक्त करने वालों में डॉ जितेश कुमार, डॉ मो जकारिया, डॉ मिलन कुमार, डॉ नूतन कुमार, डॉ तमन्ना, प्रधान सहायक एस हादी हसन अरमान, लेखापाल श्रीधर ठाकुर, राहुल आनंद, शशि कपूर, नवीन कुमार झा समेत अन्य शिक्षक शिक्षकाओं का नाम शामिल है. इधर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, राजा यादव, एनएसयूआई के छात्र नेता अमित पासवान, विशाल कुमार समेत अन्य ने भी उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel