14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षिका ज्योति कुमारी को मिला टीचर्स ऑफ द मंथ अवार्ड

शिक्षिका ज्योति कुमारी को मिला टीचर्स ऑफ द मंथ अवार्ड

डंडखोरा शिक्षा विभाग ने डंडखोरा की शिक्षिका ज्योति कुमारी को टीचर्स ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया है. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगत टोला की शिक्षिका ज्योति कुमारी को माह मई का उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में चयनित होने पर विद्यालय के शिक्षको के अलावा कई शिक्षको ने खुशी का इजहार किया है. प्रशस्तिपत्र अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ व प्राथमिक शिक्षा निदेशक के हस्ताक्षरित से भेजा गया है. विशिष्ट शिक्षिका ज्योति विद्यालय में नवाचार व तकनीक के माध्यम से विद्यालय के शैक्षणिक सुधार को लेकर हमेशा सक्रिय रही है. उल्लेखनीय है कि टीचर ऑफ द मंथ पुरस्कार एक ऐसी पहल है, जो शिक्षा विभाग द्वारा बिहार में शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गयी है. यह पुरस्कार हर महीने उन शिक्षकों को दिया जाता है. जिन्होंने अपने शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और नवाचार को बढ़ावा देने में मदद करता है. उत्कृष्ट शिक्षक के पुरुस्कार मिलने पर ज्योति कुमारी ने बताया कि टीचर ऑफ द मंथ पुरस्कार पाना उनके लिये एक गौरव की बात है और उन्हें अपने काम के लिए मान्यता दिलाता है. कहा कि यह पुरस्कार शिक्षा के लिए एक सकारात्मक माहौल बनाता है और शिक्षकों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करता है. उत्कृष्ट शिक्षक के चयन होने पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सूरज कुमार विश्वास, विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालबिहारी पासवान ने हर्ष जताया है. विद्यालय के शिक्षिका मालती टुडू, रूपा कुमारी, ज्योति जया, सबा तरन्नुम, कुमारी सुलोचना, मनोज जायसवाल, शीतल कुमारी, संजीव साह, गौरी कुमारी, अनवर, तबस्सुम आरा ने भी खुशी का इजहार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel