समेली. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समिति की ओर से चैत्र माह के शुक्ल पक्ष नवमी को रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. यात्रा प्रखंड कार्यालय के समीप श्री ठाकुर स्थान विष्णुचक मंदिर के प्रांगण से आरंभ होकर चैती दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर, चांदनी चौक, चकला, खैरा, सलेमपुर,मलहरिया आदि मार्ग होते हुए यात्रा भ्रमण किया. शोभायात्रा के दौरान श्री राम जानकी, लक्ष्मण, जामवंत की झांकी मुख्य आकर्षण केंद्र बना रहा. शोभायात्रा को शांतिपूर्ण आयोजित करने में बजरंग दल के प्रमुख कार्यकर्ता जोशी यदुवंशी, गंगेश शाह, आशीष कुमार, मिथुन चौरसिया, अमन पोद्दार, प्रकाश, सोनू, सौरभ, शिवम, नितेश, रितेश, अभिषेक, छत्तीश, चंदन, अजय सहित ग्रामीण युवाओं का योगदान रहा. यात्रा के दौरान सेवा, सुरक्षा और संस्कार के मूल मंत्र को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया. शोभायात्रा में बरारी विधायक विजय सिंह, राजद नेत्री बेबी कुमारी, बीडीओ सत्येंद्र सिंह, सीओ प्रिय रंजन कुमार, पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार सदल बल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

