– नौ अगस्त से शुरू होगी विदेशी बहिष्कार अभियान कटिहार उत्तर बिहार स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक विनय भूषण ने बताया कि संगठन से जुड़े अवधेश कुमार देव को कटिहार विभाग संयोजक एवं महेन्द्र पासवान को कटिहार जिला पर्यावरण संरक्षक का दायित्व की घोषणा उत्तर पूर्व क्षेत्र के संयोजक अमरेंद्र कुमार ने किया है. संगठन में कुछ कार्यकर्ताओं को नयी जिम्मेदारी दी गयी. जिसमें प्रो अंबिकेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी को प्रदेश विचार विभाग प्रमुख बनाया गया है. कहा कि स्वदेशी जागरण मंच का दो दिवसीय विचार वर्ग रविवार को छपरा नगर के एक निजी स्कूल में सम्पन्न हुआ है. दो दिवसीय विचार वर्ग में आठ सत्रों में विभिन्न विषयों पर चिंतन करते हुए स्वदेशी स्वीकार विदेशी बहिष्कार के अभियान चलाकर उद्यमिता एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है. नौ अगस्त 2025 से विदेशी कम्पनियों का बहिष्कार आन्दोलन राष्ट्रव्यापी होने वाला है. जिसमें बिहार अपनी अहम भूमिका स्थापित करने के लिए लगातार सम्पर्क अभियान चलाकर नौ अगस्त को स्वदेशी शुरक्षा के लिए करो या मरो का आंदोलन होगा. क्षेत्र संगठक अजय उपाध्याय, प्रांत संरक्षक प्रो रवींद्र नाथ पाठक का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ. उच्च न्यायालय पटना के अधिवक्ता यशराज इन्द्र जीत सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

