कुरसेला हत्या कांड एवं आर्म्स एक्ट में आरोपित व दस हजार रुपये का इनामी जिले का कुख्यात बदमाश बुटन मंडल ने पुलिस दबाव के कारण न्यायालय में गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपित पुलिस पकड़ से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. आरोपित थाना क्षेत्र के गांधी ग्राम बिंद टोली का निवासी है. बताया गया कि इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार इसके घर और ठिकानों पर दबिश दे रही थी. पुलिस की दबाव के कारण ही आरोपित ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है