कटिहार. राजेन्द्र स्टेडियम में चल रहे ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में पुल बी का मैच सोमवार को लिबर्टी क्रिकेट क्लब और सन्नी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया. इसमें लिबर्टी क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया. सन्नी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 273 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. सन्नी एकेडमी की तरफ से अनिकेत सिंह 94 रन और मोहित कुमार ने 49 रन बनाये. गेंदबाजी में लिबर्टी क्लब की तरफ से उमेश कुमार ने पांच विकेट और ब्रजेश यादव ने दो विकेट लिये. 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लिबर्टी क्रिकेट क्लब की टीम 31 ओवर में 171 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. लिबर्टी क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ कुमार ने 37 रन, उमेश कुमार ने 37 रन बनाये. गेंदबाजी में सन्नी एकेडमी की तरफ से तनुज कुमार ने पांच विकेट और आदर्श कुमार ने तीन विकेट लिये. सन्नी क्रिकेट एकेडमी ने इस मैच को 102 रनों से मैच जीत कर दो अंक हासिल किया. निर्णायक के रूप में आशुतोष कुमार और अनुराज कुमार रहे. मंगलवार का मैच सन्नी क्रिकेट क्लब और कटिहार रेल मंडल की टीम से होगा. जिसकी जानकारी टूर्नामेंट कमेटी की सदस्य बदरे आलम खान ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है