एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर अपराधियों को किया गिरफ्तार कटिहार 25000 का इनामी अपराधी एवं धीरज साह हत्याकांड में फरार चल रहे सन्नी एवं अन्य अपराधी को एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. 29 जून को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छींटाबाड़ी में धीरज साह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिस बाबत मृतक की पत्नी काजल कुमारी के आवेदन पर सन्नी श्रीवास्तव सहित अन्य के विरुद्ध थाना कांड संख्या 144/25 धारा 103 (1)/61(2) एवं आर्म्स एक्ट बीएनएस के तहत कांड दर्ज की गयी थी. उक्त कांड के उद्वेदन एवं हत्या आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ 1 अभिजीत सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस एवं एसटीएफ के साथ विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था. छापेमारी टीम को फरार हत्यारोपित की इनपुट मिली. उक्त सूचना पर जिला पुलिस ने एसटीएफ के साथ जयचंद रेलवे गुमटी के पास से हत्यारोपित सन्नी श्रीवास्तव पिता टुनटुन श्रीवास्तव, अभिषेक महतो उर्फ दादा, पिता जयप्रकाश महतो दोनों ड्राइवर टोला संतोषी कॉलोनी निवासी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित का है अपराधिक इतिहास गिरफ्तार अपराधी सन्नी श्रीवास्तव का आपराधिक इतिहास है. आरोपित के विरुद्ध नगर थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट सहित अन्य आपराधिक मामले को लेकर तकरीबन आठ मामले दर्ज हैं. तत्कालीन मेयर शिवराज पासवान की हत्या को लेकर नगर थाना में दर्ज थाना कांड संख्या 416/ 21 धारा 302 120 बी एवं आर्म्स एक्ट सहित हत्या का असफल प्रयास, आर्म्स एक्ट, उत्पाद अधिनियम की धारा सहित अन्य मामलों में आरोपित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

