कोढ़ा कोढ़ा थाना में नवनियुक्त थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने कानून-व्यवस्था को सख्त बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करना, अपराध पर नियंत्रण और समाज में नशे की लत को खत्म करना रहेगा. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा. अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाये जायेंगे. नवनियुक्त थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की और कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल जरूरी है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके. सांसद प्रतिनिधि वकील दास ने कहा कि कोढ़ा के लोगों को नये थानाध्यक्ष से काफी उम्मीदें हैं. उन्हें विश्वास है कि वे समाज में बढ़ रहे अपराधों को रोकने में सफल होंगे. क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है