25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मानव जीवन की सुरक्षा में स्मार्ट हेलमेट निभायेगा अहम रोल

छात्रों ने एक अनोखा और उपयोगी प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट हेलमेट जो एलओटी और रोबोटिक्स तकनीक पर आधारित है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार के छात्रों ने बनाया स्मार्ट हेलमेट

कटिहार. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के छठे सेमेस्टर के छात्रों ने एक अनोखा और उपयोगी प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट हेलमेट जो एलओटी और रोबोटिक्स तकनीक पर आधारित है. यह हेलमेट न केवल सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देगा. बल्कि दुर्घटना के समय जीपीएस के माध्यम से स्थान की जानकारी भी साझा करेगा. जिससे जान बचाने में मदद मिलेगी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें पेटेंट कराने और इस प्रोजेक्ट को स्टार्टअप के रूप में विकसित करने की सलाह दी. उन्होंने इसे मानवता के लिए लाभकारी और आर्थिक रूप से किफायती बताया. इस प्रोजेक्ट का मार्गदर्शन प्रो अभिषेक मानकर विभागाध्यक्ष, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, सूरज कुमार, बुध करण, प्रो अमित कुमार, प्रो रहमान, प्रो सत्यम कुमार, प्रो राहुल कुमार ने किया. प्रोजेक्ट टीम में कुंदन, रौशन, सौम्य, अंबिका, प्रतिभा, कविता, रविश शामिल छात्र-छात्राएं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छठे सेमेस्टर के विद्यार्थी हैं. प्रोजेक्ट में अल्कोहल सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, माइक्रोकंट्रोलर, फोर जी मॉड्यूल आदि उपकरणों का उपयोग किया गया है.

प्रोजेक्ट की है अलग विशेषता

प्रमुख विशेषता यह है कि बिना हेलमेट पहने बाइक का स्टार्ट नहीं होगा. दुर्घटना की स्थिति में जीपीएस लोकेशन संदेश द्वारा साझा होना है. यह तकनीक किसी भी बाइक और किसी भी हेलमेट में जोड़ी जा सकती है. इस प्रोजेक्ट की रेंज लगभग एक मीटर हैं. इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में लगभग मात्र 1500 से 2000 के बीच लागत है. भविष्य में इसमें इनबिल्ट वाई-फाई, वातानुकूलित प्रणाली और ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं जोड़ने की योजना है. जिससे गर्मियों में भी बाइक चलाने में राहत मिलेगी. संस्थान के प्रो पंकज मण्डल, प्रो नरेंद्र कुमार, प्रो मनीष मानव, प्रो अभिषेक कुमार, डॉ राणा एवं समस्त शिक्षक व कर्मचारी ने इस असाधारण कार्य के लिए टीम को बधाई दी है. टीम का उद्देश्य इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द बाजार में लॉन्च कर जनमानस को सुरक्षित और जागरूक बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel