कटिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशानिर्देश पर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 का रिजल्ट कार्ड का वितरण गुरुवार को शुरू हो गया है. हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय में एसटीईटी रिजल्ट कार्ड वितरण के लिए काउंटर बनाया गया है. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा से जारी पत्र के अनुसार पहले दिन गुरुवार को एसटीईटी पेपर एक के लिए उर्दू, म्यूजिक, हिंदी, अरबिक व अंग्रेजी विषय के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड दिया. शुक्रवार को भी इन्हीं विषयों के अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड दिया जायेगा. पेपर टू के लिए भी निर्धारित अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड उपलब्ध कराया है. पेपर एक के लिए शनिवार व दो अप्रैल को संस्कृत, फिजिकल एडुकेशन, सायंस, बंगला, गणित व मैथिली विषय के अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड दिया जायेगा. तीन व चार अप्रैल को डांस, पर्सियन, सोशल सायंस एवं फाइन आर्ट के विषय के अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड मिलेगा. एसटीईटी के पेपर टू के निर्धारित रोल नंबर के अभ्यर्थियों को रिजल्ट कार्ड देने की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

