– अपने घर से छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौट रहा था जवान – बारसोई रेलवे स्टेशन पर पानी लेकर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हुआ हादसा कटिहार जिले के बारसोई रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक एसएसबी जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है. एसएसबी जवान चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था. जिससे वह अनियंत्रित होकर पटरी के नीचे आ गया. जिससे ट्रेन से कट कर उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. एसएसबी के एएसआई तेज सिंह जम्मू-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन से गुवाहाटी लौट रहे थे. ट्रेन का बारसोई में आधिकारिक स्टॉपेज नहीं था लेकिन कुछ देर के लिए ट्रेन बारसोई में रुकी थी. इसी दौरान जवान तेज सिंह पानी लेने के लिए नीचे उतरे. ट्रेन खुलते ही वह दौड़कर चढ़ने लगे. एक हाथ में पानी की बोतल रहने के कारण ट्रेन में चढ़ते वक्त हैंडल सही से नहीं पकड़ पाये और उनका हाथ फिसल गया. वह ट्रेन की चपेट में आ गये. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा बेहद ही दर्दनाक था. घटना की जानकारी मिलते ही बारसोई जीआरपी मौके पर पहुंची. तलाशी में मिले पहचान पत्र से मृतक की पहचान एसएसबी तेज सिंह के रूप में हुई. वह हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे. एसएसबी में एएसआई के पद पर कार्यरत थे. छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे. घटना की सूचना एसएसबी किशनगंज कार्यालय को दी गयी. इसके बाद अधिकारी और जवानों की टीम बारसोई स्टेशन पहुंची. जहां कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया. जहां सोमवार को शव पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद शव को पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव रवाना किया गया. तेज सिंह की असमय मौत से एसएसबी जवानों में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

