कोढ़ा कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत किये जा रहे छिड़काव कार्य का निरीक्षण महिला भीडीसीओ सुप्रिया कुमारी ने किया. उन्होंने फुलवरिया पंचायत के जगरूप सिंह टोला, भट्टा टोला, मधुरा में पहुंचकर छिड़काव की गुणवत्ता को परखा और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान वरीय भीडीसीओ नंद किशोर मिश्र ने भी तीन दलों का निरीक्षण किया. गुणवत्तापूर्ण छिड़काव सुनिश्चित करने पर जोर दिया. उन्होंने कर्मियों को हिदायत दी कि अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के दौरान छिड़काव कर्मी नंद कुमार साह, मुल्हाय रविदास, उमेश, लक्ष्मण, राजेश, शिव, चंदन आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है