कोढ़ा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुअनि श्रवण कुमार राम को एसपी शिखर चौधरी ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. एसपी ने कहा है कि चुनाव के दौरान दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्व-त्योहारों के साथ-साथ वीवीआइपी/वीआइपी कार्यक्रम भी संपन्न हुए. जिनमें एएसआई श्रवण कुमार ने अपनी सक्रियता, सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा से हर स्थिति को शांतिपूर्ण बनाये रखा. इनके प्रयासों से किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न नहीं हुई. एसपी ने कहा कि श्रवण कुमार की लगन और निष्ठा के कारण जिला में विधानसभा चुनाव-2025 बिना किसी बाधा के सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. इसी सराहनीय योगदान के लिए उन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया है. यह प्रशस्ति-पत्र एएसआई श्रवण कुमार प्रभारी कोलासी कैंप के नाम प्रदान किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

