प्रथम चरण के तहत न्यू मार्केट ऐरिया का किया निरीक्षण, लाइनिंग कार्य देर रात शुरू – सड़क किनारे पीला रंग से रेखाकिंत रेखा से अंदर दुकान लगाये दुकानदार कटिहार शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने को लेकर एसपी वैभव शर्मा बुधवार को सड़क पर उतरे. इस दौरान न्यू मार्केट ऐरिया का निरीक्षण किया. साथ ही जाम से निजात दिलाने को लेकर कई सुझाव दिया. उन्होंने फुटपाथ दुकानदारों के लिए एक पीला रंग का रेखा खीची जायेे और उसके अंदर ही सभी फुटपाथ दुकानदारों को दुकान लगाने को आदेश दिया जाये. नगर निगम के अधिकारी ने विभागीय निर्देश से अवगत कराया. रेखा से बाहर कोई दुकानदार दुकान नहीं लगायेंगे. जिससे यातायात की समस्या नहीं होगी और जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल पायेगा. नगर निगम की ओर से टीभीसी को लेकर दोपहर दो बजे के बाद एक बैठक की गयी. जिसमें मेयर उषा देवी अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल थीं. इस दौरान उन्होंने अपना सुझाव भी दिया. नगर आयुक्त संतोष कुमार भी मौजूद थे. इस मौके पर कुछ वार्ड पार्षदों को बुलाय गया था. जिसमें वार्ड नम्बर पांच के मनीष कुमार घोष, बीस के मुतूजा अली, पच्चीस के कैलाश शर्मा, वार्ड 38 के संजय महतो, सिटी मैनेजर ज्योति कृष्णा के अलावा कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. निर्णय लिया गया कि मुख्य सड़क को छोड़कर जहां पर बड़े स्तर पर भेडिंग हो रहा है. उसे पीले रंग से रेखांकित कर दिया जाये. ताकि उस रेखा के अंदर ही फुटपाथ दुकानदार अपना दुकान लगा सके. इसके लिए सर्वप्रथम न्यू मार्केट का चयन किया गया है. रात के आठ बजे के बाद लाइनिंग शुरू कर दिया गया. लाइनिंग दुगास्थान चौक तक होगा. अगले चरण में अन्य स्थानों पर जहां बड़े पैमाने भेडिंग होता है. उसका चयन किया जायेगा. मेयर ने सुझाव दिया कि जितना भी दुकान अव्यवस्थित रूप से है सभी को एक लाइन से कुछ दूर तक व्यवस्थित किया जाये. जिसको सर्वसम्मति से मान लिया गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है