– दो दिन पूर्व पिस्टल से गोली चलने के कारण हो गयी थी मौत – बारसोई डीएसपी कार्यालय में हुआ प्रेस कॉन्फ्रेंस, डीएसपी ने दी जानकारी बारसोई आजमनगर थाना कांड संख्या 99/2025 का मुख्य हत्या आरोपित बलराम विश्वास 19 वर्ष को पुलिस ने घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया है. बारसोई अनुमंडल पुलिस कार्यालय में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि 25 मार्च की रात्रि समय करीब 7 से 8 बजे आजमनगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम पस्थिया वार्ड नंबर 7 में बेटा ने मां आयसी देवी को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. इलाज के दौरान मौत हो गयी. आजमनगर थाना कांड संख्या 99/2025 दिनांक 26 मार्च 2025 धारा 103 बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई की गयी. घटना के दूसरे दिन ही आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपित पुत्र के पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद हुआ है. जिससे हत्या की गयी थी. डीएसपी ने कहा कि अवैध पिस्टल को जब्त कर लिया गया है. आरोपित पुत्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है. मौके पर आजमनगर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

