11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ लोग राजनीति चमकाने के लिए जाति-धर्म को लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं : पप्पू यादव

संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती समारोह में शामिल हुए पूर्णिया सांसद

प्रखंड क्षेत्र के मखदमपुर पंचायत के मिर्जापुर संत कबीर अनुरागबाग में संत शिरोमणि कबीर दास की जयंती समारोह के अवसर पर दो दिवसीय भव्य सत्संग का आयोजन किया गया. दो दिवसीय सत्संग सह भव्य कबीर लीला समारोह में पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपने काफिले के साथ पहुंचे इस मौके पर सांसद संत कबीर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. कहा कि कबीर हमारे मार्गदर्शक है. सांसद मठ के मुख्य संत वेदानंद को चरण बंदगी कर सत्संग को सुने. सांसद ने कबीर मठ के मुख्य महंत वेदानंद को फूलों का पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. सांसद ने कहा कि उनकी वाणी जीवन जीने की कला सिखाती है. कबीर दास सांप्रदायिकता, पूजा उपासना संबंधी जड़ता, जाति वर्ण संबंधी भेदभाव और जीवन के अंतर्विरोधों को निर्ममता से अस्वीकार कर दिया. आज कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए जाति धर्म को लड़ाने की कोशिश करते हैं. वैसे राजनीतिक दलों को कबीर के विचारों से प्रेरणा लेकर अपनी नीतियों का निर्माण करना चाहिए. इस दौरान कहा कि कबीर एक ऐसे संत थे जो की सभी धर्म संप्रदायों को लेकर साथ चलने का कार्य किया था. सभी धर्म के लोगों को इनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए. अंत में कबीर के मरणोपरांत उनके शरीर का अंतीम संस्कार के बाद बचे अवशेष राख को बंटवारे के लिए हिन्दू व मुस्लिम धर्म के बीच मतभेद होने लगा था. तो कबीर साहेब फूलों में तब्दील हो गये थे. जिसे दोनों धर्म के लोग आपस में बांट लिये. कबीर के मार्गों पर चल के ही लोगों को मुक्ति आसानी से मिल पायेगी. मौके पर वकील दास, भोला चौरसिया, धीरेंद्र प्रसाद मेहता, नीलम कुमारी, अनिल साह, इंद्रदेव सिंह, संजय सबल, तफसील, नैयर मसूद खान, रितेश यादव, फैज मुन्ना, तफसील अहमद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें