मनिहारी. मनिहारी पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. रात्रि गशती के क्रम में मैदनीपुर स्थित शेख टोला चौमुंहानी के पास से एक व्यक्ति सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 10 लीटर 500 एमएल लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. मनिहारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे॔ भेजा गया. मौके पर एसआई गौतम कुमार, एसआई अंजनी कुमार, पीएसआई सत्यम कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है