कटिहार नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाकर एक शराब तस्कर को 91 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्कर के बाइक को जब्त कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक बाइक से 91 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने शराब तस्कर सोनू पिता इस्लाम मनियां निवासी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत कांड दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इस दौरान शराब तस्करी के उपयोग में लाने वाले बाइक को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

