आबादपुर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आबादपुर पुलिस ने बिहार-बंगाल सीमा के समीप स्थित संकोला ब्रिज से एक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के सुपुर्द कर दिया. आबादपुर थानाध्यक्ष शादाब ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल क्षेत्र से बाइक में सवार होकर दो युवकों के द्वारा अत्यंत नशीला मादक पदार्थ स्मैक लाया जा रहा है. बाइक में सवार एक युवक तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दूसरा युवक जो बाइक चालक था वह वहां से भागने में सफल हो गया. पकड़ गये युवक की तलाशी के पश्चात उसके जैकेट के जेब से स्मैक की दो पुड़ियां बरामद की गई है. बरामद स्मैक की कुल वजन 203.9 ग्राम है. कीमत लगभग 200000 रुपये बताई जा रही है. धरे गये तस्कर की पहचान अखतर के रूप में हुई है. वह बारसोई प्रखंड के बेलवा पंचायत स्थित नयाटोला बेलवा निवासी नमिरुद्दीन का पुत्र बताया जा रहा है. उस पर एनडीपीएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पुलिस को चकमा देकर फरार हुए दूसरे युवक की पहचान भी कर ली गई है. वह भी नयाटोला बेलवा ग्राम निवासी फरीद का पुत्र सैयद बताया जा रहा है. छापेमारी की जा रही है. उसे भी जल्द ही कानून के गिरफ्त में ले लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

