9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांयटोला गोलीकांड में छह आरोपित गिरफ्तार

चांयटोला गांव में भूमि विवाद के रंजीश खूनी खेल में बदलता जा रहा है

कुरसेला. थाना पुलिस ने चांयटोला गोली कांड मामले में छह नामजद अभियुक्त आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी नामजद आरोपितों में चांयटोला बटेशपुर गांव का निवासी है. जानकारी के अनुसार, गोली कांड घटना के बाद पुलिस ने जांच और पीड़ित पक्ष से पूछताछ के आधार पर शुक्रवार रात चांयटोला बटेशपुर गांव के कई लोगों को हिरासत में लिया था. उसके बाद पीड़ित पक्ष का कटिहार मेडिकल कॉलेज में लिये गये फर्द बयान के आधार पर शनिवार को चांयटोला गांव के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपितों में चांयटोला बटेशपुर के सारन मंडल, सत्तन मंडल, करन मंडल, बिंदो मंडल, परशुराम मंडल, अमित मंडल शामिल हैं. हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस गिरफ्तार आरोपितों के निशानदेही पर चांयटोला सहित दियारा के गांवों लगातार छापेमारी कर रही है.

भूमि विवाद में गोलीबारी घटना से सुर्खियों में रहा है चांयटोला

कुरसेला. दियारा के चांयटोला गांव में परिवारों के बीच भूमि विवाद के रंजीश खूनी खेल में बदलता रहा है. विरोधी दहशत से दबदबा करने का प्रयास करते आये हैं. चांयटोला निवासी धुसो मंडल परिवार पर गोली चलाने की यह दूसरी घटना है. तकरीबन एक दशक पूर्व इनके परिवार के उपर गोली चलाने की घटना घटित हुई थी. इस गोली बारी में एक मासूम धुसो मंडल के नाती की गोली लगने से मौत हो गयी थी. गोलीबारी के घटित दोनों घटना के पीछे जमीनी विवाद रहा है. घटना के दिन शुक्रवार देर शाम धुसो मंडल पत्नी भुखिया देवी के साथ बथान पर पशुओं का दूध निकाल रहा था. जानकारी अनुसार इसी बीच विरोधी पक्ष के बदमास बथान पर आकर उस पर लाठी डंडे से प्रहार कर मारपीट करने लगा. विरोध करने पर अज्ञात बदमाशों ने पति पत्नी पर गोली चला दिया. बताया गया कि गोली लगने के बाद धुसो मंडल ने बथान से भाग कर अपनी जान बचायी. जबकि गोली लगने से घायल उनकी पत्नी खुन से लथपथ बथान पर गिर पड़ी. गांव में शोर होने पर हमलावर बदमाश वहां से भाग निकला. गोली से घायल धुसो मंडल की पत्नी कटिहार मेडिकल कालेज में इलाजरत है. इस घटना से चांयटोला गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण मामले पर खुल कर कुछ बोलने से कतरा रहे हैं. गंगा के तटीय क्षेत्र में अवस्थित चांयटोला दियारा का गांव है. आपराधिक घटनाओं को लेकर यह गांव अनेकों बार सुर्खियों में आया है. ग्रामीण भी दबे जुबान से गोलीबारी घटना के पीछे जमीनी विवाद बता रहे. आशंका जताया जा रहा है कि इस घटना के परिनीति में दूसरी अनहोनी घटित हो सकती है. हालांकि गांव में पुलिस ने दबिश बढ़ा दिया है. ताकि गांव में शांति सद्भाव कायम किया जा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें