16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वॉलीबॉल टूर्नामेंट में सिमना पब्लिक स्कूल बना विजेता

वॉलीबॉल टूर्नामेंट में सिमना पब्लिक स्कूल बना विजेता

बलिया बेलौन कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खां के पुत्र के याद में अयान जाहिद खान मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सिमना पब्लिक स्कूल सालमारी एवं धूमनगर की टीम के बीच खेला गया. सिमना पब्लिक स्कूल की टीम फ़ाइनल मुकाबला 2-0 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अबु सालेह रहे. आयोजन कर्ता जाकिर हुसैन, शहबाज उर्फ बादल ने कहा की विधायक के पुत्र स्व अयान को वॉलीबॉल से गहरा लगाव था. उनकी याद में प्रथम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में छह टीमों के बीच खेला गया. सिमना पब्लिक स्कूल के निदेशक जाकिर हुसैन ने कहा की सभी खिलाड़ियों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया. सभी खिलाड़ियों ने अच्छा खेल भावना का परिचय देते हुए अनुशासन में रहकर खेलने की सराहना की. विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें