12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राणपुर थाना के एसआइ पर रिश्वत लेने का आरोप, निलंबन की मांग

जमीनी विवाद का मामला निबटारा करने को लेकर नगद पांच हजार रुपए घूस लेते हुए प्राणपुर पुलिस अवर निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

एसआइ के पांच हजार रुपये रिश्वत लेते वीडियो हो रहा वायरल

आरोपित को निलंबित किये जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ ने थाना गेट पर दिया धरना

प्राणपुर. थाना क्षेत्र के जलला हरेरामपुर गांव एक पीड़ित परिवार ने जमीनी विवाद का मामला निबटारा करने को लेकर नगद पांच हजार रुपए घूस लेते हुए प्राणपुर पुलिस अवर निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके आक्रोश में भारतीय किसान संघ के बेनर तले प्राणपुर थाना के मुख्य द्वार को जाम कर एसआई को निलंबित करने के लिए कटिहार एसपी से मांग की है. प्राणपुर थाना के मुख्य द्वार पर भारतीय किसान संघ के बैनर तले शांति पूर्ण तरीके से धारना प्रदर्शन करते हुए भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री अक्षय सिंह ने कहा कि वादी किसान राजेश सिंह पिता सहज लाल सिंह, जलला हरेरामपुर, थाना प्राणपुर निवासी निजी जमीन पर बना हुआ टीन का घर को गांव के ही वासुदेव साह ने तोड़फोड़ कर दिया गया था. जिसको लेकर नौ दिसंबर को प्राणपुर थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. जिस बावत प्राणपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार पर आरोप है कि मामला दर्ज करने को लेकर 15 हजार रुपए की मांग करने लगे. पीड़ित राजेश सिंह पर अत्यधिक दवाब बनाया गया, जिसके बाद राजेश सिंह लाचार होकर मजबूरन पांच हजार रुपए दिया और काम पूर्ण होने पर सभी रुपया भुगतान करने की बात कही. जिसका वीडियो में पांच हजार रुपए घूस लेते का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो कि पुष्टी प्रभात खबर नहीं करता है. प्राणपुर थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इस घटना को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले प्राणपुर थाना के मुख्य द्वार पर शांति पूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर पुलिस अवर निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार को निलंबित करने की मांग एसपी से की गयी है. इस संबंध में एसआइ पुष्पेंद्र कुमार से बात करने पर बताया कि मुझ पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. प्राणपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार महतो ने बताया गया कि जमीनी विवाद को लेकर आवेदन दिया गया था, जो जनता दरबार का मामला है. बाकी जो आरोप लगाया गया है वो जांच का विषय है. जांच कर आगे कि कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर भारतीय किसान संघ के उत्तर बिहार प्रांत के महामंत्री ब्रजेश कुमार उर्फ मनोज कुमार गुप्ता के साथ भारतीय किसान संघ प्रखंड इकाई प्राणपुर के दर्जनों महिला एवं पुरुष किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel