बलिया बेलौन 27वीं रोजा के मौके पर शब ए कदर अकीदतमंदों ने इबादत में रात गुजारी. लोग अपने घरों में फातेहा खानी किया. शब ए कदर के मौके पर फातेहा खानी के बाद लोगों ने इबादत में रात गुजारी. 29 या 30वीं रोजा के बाद ईद उल फितर है. मुखिया मेराज आलम, मारूफ अहसन, तहमीद सद्दाम, सहरयार आलम, असरार अहमद, रागीब शजर, हाजी एजाजुल हक, अख्तर आलम, नाहीद आलम, एकबाल हुसैन, अरब आलम, इमाम जाफर, हसनैन रेजा आदि ने अमन शांति की दुआ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

