फलका प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चैती दुर्गा मंदिरों एवं घरों में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा आराधना श्रद्धा भक्ति से की. सातवें रूप कालरात्रि की आराधना में पुरुष, बच्चे, महिलाएं सब के सब श्रद्धालु कोई अरवा तो कोई फल फलाहार खाकर माता दुर्गा की पूजा में लीन नजर आ रहे हैं. कहीं श्रद्धालु मां दुर्गा चालीसा, कहीं दुर्गा 108 नाम आदि माला का जाप कोई रामायण पाठ कर भक्ति में लगे हुए हैं. फलका ठाकुरबाड़ी मंदिर के पुजारी सुमन झा ने बताया कि मां दुर्गा के सातवां रूप कालरात्रि का और आठवां महागौरी का माना गया है. मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है. मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है. लेकिन यह सदैव शुभ फल ही देने वाली है. इसी कारण इनका एक नाम शुभंकरी भी है. बताया कि ठाकुरबाड़ी मंदिर में दूर दूर से श्रद्धालु यहां आकर मां दुर्गा से मन्नतें मांगते हैं. मां दुर्गा सच्चे दिल से मांगें मन्नतें को अवश्य पूरा करते हैं. मंदिर के संयोजक कमेटी के द्वारा चैती नवरात्रा पूजा व रामनवमी की तैयारी में लगे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है