– निलंबन अवधि में मिलेगा जीवन निर्वाह भत्ता हड़ताल पर नहीं लौटने पर की कार्रवाई कोढ़ा राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने कार्य में लापरवाही और उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए कटिहार जिले के कोढ़ा अंचल के सात राजस्व कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में की गयी है. राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार, ममता चौधरी, संजीव कुमार, अभिजीत आनंद, फैज अकरम, सरोज कुमार ठाकुर, विकास कुमार 15 मई को सभी हड़ताली कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि वे अपराह्न 5:00 बजे तक अपने कार्यस्थल पर अनिवार्य रूप से योगदान करें. बावजूद इसके अंचल अधिकारी कोढ़ा की रिपोर्ट के अनुसार, उपरोक्त कर्मचारियों ने योगदान नहीं किया. जिसके बाद सभी को निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय अनुमंडल कार्यालय, कटिहार निर्धारित किया गया है. निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता और मंहगाई भत्ता दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है