मनिहारी. मनिहारी प्रखंड के नवाबगंज कार्तिक मंदिर परिसर में सात दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन हुआ. मंगलवार को हर्षोल्लास व भक्तिमय माहौल में भव्य विसर्जन जुलूस निकाला गया. गणेश प्रतिमा का विसर्जन पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ किया गया. काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. भक्ति गीतों व गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गगन गुंजायमान रहा. लगातार सात दिनों तक चला यह महोत्सव श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना रहा. हर दिन धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ भंडारे का आयोजन भी किया गया. हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किये. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष कामेश्वर रजक, सचिव दीपक रजक, कोषाध्यक्ष निरंजन कुमार मंडल, उपाध्यक्ष शशि कुमार, उपसचिव अमित कुमार पाल, सदस्य अशोक मंडल, चंदन रजक, संतोष रजक, नंदकिशोर शाह एवं गणेश पंडित आदि मौजूद थे. आयोजक कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य व स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से गणेश महोत्सव ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

