प्रतिनिधि, कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के पवई पंचायत वार्ड नंबर तीन किशोरगंज गांव में अपने बहन संजो देवी के घर पर कुछ दिनों से रहे रहे बिहपुर थाना क्षेत्र के हरियो गांव निवासी पिंटू शर्मा की हत्या मामले में गिरफ्तार चारों आरोपितों ने पुलिस के समझ गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने चोरों आरोपितों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पिंटू शर्मा की हत्या मामले में पार्वती देवी, प्रियंका देवी, सोनू चौधरी और आनंद चौधरी को करीब साढ़े चार लाख रुपये उधार दिए थे. बताया गया कि यह राशि जमीन बेचने के नाम पर ली गयी थी. आरोप है कि मृतक को आरोपित न जमीन लिख रहे थे न ही साढ़े चार लाख राशि ही वापस कर रहे थे. जब उसने पैसे वापस मांगे, तो उसे साजिश के तहत बुलाकर हत्या कर दी गई और शव को शौचालय टंकी में छिपा दिया गया. पुलिस ने चारों आरोपितों पार्वती देवी, उसका बेटा सोनू चौधरी, दामाद आनंद चौधरी और बेटी प्रियंका देवी को शव बरामद होने के साथ गिरफ्तार कर लिया था. जबकि एक आरोपित अभी भी फरार है. कोढ़ा पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी हुई है. छह दिन पहले बहन के ससुराल आया था पिंटू मृतक की पत्नी चांदनी देवी ने बताया कि उनके पति एक साल पहले जमीन खरीदने के लिए 4.59 लाख रुपये दे चुके थे. लेकिन ना तो जमीन की रजिस्ट्री हुई और ना ही पैसे लौटाए गये. रुपये वापस मांगने पर पिंटू शर्मा को खाने के बहाने बुलाया गया और फिर बेरहमी से हत्या कर दी गयी. मृतक की भांजी काजू कुमारी ने बताया कि मामा को खाने पर बुलाया गया था. इसके बाद जब परिजनों ने आरोपित के घर छानबीन की, तो चप्पल मिलने पर शक हुआ. मृतक की दो बेटियां बबली कुमारी 3 वर्ष और अन्नू प्रिय 1 वर्ष अब पिता की छांव से वंचित हो गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है