बरारी. बरारी प्रखंड के दियारा क्षेत्रों में किसानों की फसल तैयार है. किसान फसल काटने की तैयारी में हैं. ऐसे में सदर एसडीपीओ टू धमेंद्र कुमार के नेतृत्व में बरारी थानाध्यक्ष दलबल काढ़ागोला घाट से नाव से दियारा गोबराही, गुरुमेला, जौनिया दियारा क्षेत्रों में भ्रमण कर किसानों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. किसानो से एसडीपीओ ने बात कर हाल जाना. एसडीपीओ ने किसानों से कहा कि अपनी फसल काटने एवं तैयार करने में जरा भी नहीं हिचके. अपराध एवं अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे. किसान निर्भीक होकर फसल तैयार करें. किसी भी आपराधिक गतिविधि पर संदेह हो तो पुलिस को सूचित करें. सूचना को गोपनीय रखा जायेगा. दियारा में पुलिस की धमक से जहां किसानों में ऊर्जा भरी है. आपराधिक गतिविधि वालों के बीच भय व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

