22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीपी विद्या विहार में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

एसबीपी विद्या विहार में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

– बच्चे जो भी विद्यालय के शिक्षण से प्राप्त करते है उसका वे बड़े होने पर जीवन में भरपूर प्रयोग करते हैं, डीआरएम फोटो 31 कैप्शन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीआरएम व अन्य प्रतिनिधि, कटिहार सिरसा स्थित एसबीपी विद्या विहार कटिहार में शनिवार को विज्ञान-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि डीआरएम सुरेन्द्र कुमार, विशिष्ठ अतिथि विद्या विहार गुप स्कूल शोभा सिंह, निदेशक विद्या विहार ग्रुप स्कूल रणविजय प्रसाद सिंह, सचिव डॉ प्रशांत विकम, प्राचार्य डॉ दीपक रंजन ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि के दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत स्वागत गान ग्रांड वेलकम से छात्राओं ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर विद्यालय में लगाये गये नवाचार एवं विज्ञान संबंधी मॉडल तैयार कर बच्चों ने विज्ञान की अभिरूचि एवं वैज्ञानिक युग की प्रासंगिकता को साकार किया. लगभग 100 मॉडल प्रदर्शित विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक अभिरूचि एवं आवश्यकता को मूर्त रूप देने का प्रयास किया. कक्षा द्वितीय से नवम दशम के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया. सभी शिक्षकों के सम्मिलित प्रयास से कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किए गये. मौके पर डीआरएम सुरेन्द्र कुमार ने विद्यालय की प्रशंसा में कहा कि मुझे बचपन की याद ताजा हो गयी. जब मैं विद्यालय में पढ़ता था. यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में रहते हुए भी सभी सुविधाओं, शैक्षिक उपकरणों से सुसज्जित है. बच्चों को जो भी विद्यालय के शिक्षण से प्राप्त होता है. उसका वे बड़े होने पर जीवन में भरपूर प्रयोग में लाते हैं. बच्चों के नवाचार को और उत्साह को भी उन्होंने काफी सराहा और जीवन में सफल होने की शुभकामनाएं दी. एक से बढ़कर बनाये गये मॉडल —————————————- विभिन्न मॉडलों में हैवी मशीन, क्योर सिटी, वाटर मैनेजमेंट, ड्रोन, लोकेशन डिटेक्टर रोड सेफ्टी बजर इंडिकेटर, एक्सिसेंट कंट्रोलर रोबोट, बायोलॉजी रिलेटेड, हर्ट एक्स पेरीमेंट, लेजर लाइट, निशाइल, बॉलकेनो, बार इंडिकेशन, ब्लड प्युरिफिकेशन, सर्जरी जैसे मॉडलस बनाकर दर्शकों के मनजीत लिया. इस अवसर पर कुछ स्टॉल भी विद्यार्थियों के लगाये. जिससे अभिभावकों एवं आगन्तुकों को मेले जैसा आनंद भी आया. इससे बच्चों के व्याहसायिक हुनर भी सामने आया. निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह ने कहा कि विद्यालय एक ऐसा मंच है. जहां विज्ञान, व्यवसाय, कला सभी की औपचारिक एवं व्यावहारिक शिक्षा बच्चों को उपलब्ध कराई जाती है. इसका उपयोग बच्चे अपने जीवन के विविध क्षेत्र में बड़े होने पर करते हैं. विद्यालय की सर्वर भूमि मानस एवं शरीर का संतुलन बनाने में सहायक होता है. विज्ञान शिक्षक नूर आलम, निशा कुमारी, प्रोग्राम कॉडिनेटर विज्ञान विभाग ने सभी शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम को स्मरणीय बनाया. वेलकम सांग के अलावा बाल मंडली के द्वारा एक मिक्स संगीत नृत्य का आयोजन किय गया. जिसकी तैयारी पन्ना मेम ने करायी. इस मौके पर सचिव डॉ प्रशांत विकम ने कहा विद्यालय में बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. आधुनिक समय में शिक्षा प्राप्त करने में भी विज्ञान की भूमिका अहम है. मंच संचालन का कार्य दिव्यांशु एवं राशि ने की. प्राचार्य डॉ दीपक रंजन ने आगन्तुक सभी अतिथियों का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें