कटिहार डीएस कॉलेज के भौतिकी विभाग में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने की. भौतिकी विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा लगाये गये विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान प्राचार्य द्वारा अवलोकन किया गया. साथ ही सभी के द्वारा बनाये गये मॉडलाें की सराहना की और प्रोत्साहित किया. विभागाध्यक्ष डॉ विपाशा राहा ने बताया कि छात्र शकुर द्वारा सेल्फ माेड स्वीच बोर्ड बनाया गया था. ऑटोमेटिक वेजिटेबल कटर बनाकर प्रदर्श किया. हर्षित और उसके टीम द्वारा एलआईएफआई बनाया गया था. मुस्कान एंड ग्रुप द्वारा सबमैरिन बनाकर उसके महत्वों से अवगत कराया गया. सुमित्रा एंड ग्रुप द्वारा चन्द्रयान थ्री का मॉडल बनाया था. खुशी एंड ग्रुप द्वारा रैन वाटर हावेस्टिंग बनाया गया था. इस अवसर पर प्रभारी प्रधान सहायक डॉ एए ओंकार समेत कई शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है