बरारी. प्रखंड मुख्यालय बरारी परिसर में आयोजित रसोइया संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में मांगों का ज्ञापन प्रभारी बीईओ माधवेंद्र कुमार को सौंपा. बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पासवान ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की एमडीएम रसोइया विरोधी नीति तथा शोषण के विरुद्ध अपनी मांगों के लिए पूरे देश में रसोइया का चरणबद्ध आंदोलन चल रहा है. इस क्रम में कटिहार जिला की रसोइया मंगलवार को बरारी प्रखंड के बीईओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया. संघ ने कहा रसोइया की मांग है कि उन्हें जीने योग्य वेतन दिया जाय. अभी रसोइया को मात्र 1650 रुपये महीना दिया जाता है. रसोइया को मात्र दस माह का ही वेतन दिया जाता है. जबकि हमारी मांग है कि सभी रसोइया को पूरे बारह माह का वेतन दिया जाय. यह मुद्दे जिला स्तर पर नहीं सुलझाए जा सकते हैं. सरकार का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया. उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों में मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ के निर्देशानुसार सभी रसोइयों को नियोजन पत्र निर्गत करा दिया गया है. कटिहार जिले के रसोइया के पास ऐसी पहचान नहीं दी गयी है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. रसोईया संघ ने चरणबद्ध आंदोलन करने का संखनाद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है