-19 अप्रैल से लगेगा विशेष कैंप कटिहार बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के जयंती के अवसर पर सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजना से शत प्रतिशत आच्छादन के उदेश्य से डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से सोमवार को इस अभियान की शुरुआत की. स्थानीय स्तर पर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी भी एनआईसी सभागार सभाकक्ष में उपस्थित थे. मौके पर डीएम एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने द्वारा बाबा साहेब के चित्र माल्यार्पण भी किया. यहां के बाद जिले के सदर प्रखंड स्थित सिरनियां पूर्व पंचायत के मनरेगा भवन में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ डीएम ने दीप प्रज्जवलीत कर किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, वरीय उप समाहर्त्ता स्थापना, पुलिस उपाधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका), निदेशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला परियेजना पदाधिकारी (आईसीडीएस), प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. प्रत्येक शनिवार व बुधवार की लगेगा विशेष कैंप डीएम ने बताया कि समग्र सेवा अभियान विशेष विकास शिविर का आयोजन पूरे कटिहार जिले के सभी प्रखंडों में दिनांक 19-04-2025 से प्रत्येक सप्ताह के शनिवार एवं बुधवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में किया जायेगा. इस शिविर में 22 सरकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर यथासंभव ऑन स्पॉट लाभ प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा. डीएम ने बताया कि सभी संबंधित विभाग शिविर के पूर्व से ही योजनाओं से संबंधित आवेदन आम जनता से प्राप्त कर शिविर के दिन ही अच्छादित करने का प्रयास करेंगे तथा समय-समय पर उनके द्वारा इसमें विभागवार प्रगति की भी समीक्षा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है