10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेहरू युवा केंद्र के सदस्य मनोनीत हुए सौरभ

कटिहार भाजपा के जिला महामंत्री सभी जिला 20 सूत्री सदस्य सौरभ कुमार मालाकार को मधेपुरा जिला नेहरू युवा केंद्र के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया.

कटिहार. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कटिहार भाजपा के जिला महामंत्री सभी जिला 20 सूत्री सदस्य सौरभ कुमार मालाकार को मधेपुरा जिला नेहरू युवा केंद्र के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया. उनके मनोयन से खेल संघ एवं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. सौरभ मालाकार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें नेहरू युवा केंद्र कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मधेपुरा जिला के सदस्य के रूप में नियुक्त कर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय प्रदेश एवं जिला नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है. जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय युवा की नियुक्ति में सभी विषयों का ध्यान रखा जायेगा, वैसे ही लोगों की नियुक्ति होगी. जिनके लिए राष्ट्र हित सर्वपरी हो और केंद्र सरकार के योजनाओं को जनता के बीच लेकर जायें. बधाई देने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, महापौर उषा देवी अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, पूर्व विधायक विभाष चंद्र चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, चंद्रभूषण ठाकुर, जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, गोविंदा अधिकारी, प्रेम प्रकाश चौधरी, शोभा जयसवाल,सीमा झा, गौरव पासवान, नेहा किरण, रीना झा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel