कटिहार दिव्यांगों के विकास के लिए राष्ट्रीय संगठन समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल सक्षम की जिला इकाई की ओर से जिला उपाध्यक्ष वासुदेव नायक के आवास पर सक्षम स्थापना दिवस मनाया गया. जिला अध्यक्ष डॉ प्रभु नारायण लाल दास की अध्यक्षता में स्थापना दिवस कार्यक्रम में सामूहिक सक्षम गीत एवं उन्हीं द्वारा संगठन मंत्र के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया. सभी सदस्यों से जिला सह सचिव योगेश पुर्वे द्वारा सक्षम का दृष्टिकोण और परिकल्पना को दोहराया गया. कार्यक्रम में प्रांत कोषाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी ने अपने उद्बोधन में सक्षम स्थापना दिवस के बारे में कहा कि ””सक्षम”” संगठन की स्थापना हुए आज सत्रह वर्ष हो चुका है और अठारहवें वर्ष में प्रवेश कर रहे है. इसलिए ””स्थापना दिवस”” के उपलक्ष्य में दिव्यांग मित्र योजना के द्वारा अधिक से अधिक सकलांग व्यक्तियों को ””सक्षम”” संगठन से जोड़कर नये कार्यकर्त्ता निर्माण करने की दिशा में आगे बढ़कर समाज के अन्तिम व्यक्ति के लिए कार्य किया जाय. जिला सचिव मुकुंद मुरारी साह ने आये हुए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए ””वृक्षारोपण कार्यक्रम”” करने की घोषणा की. कार्यक्रम में उत्तर बिहार प्रांत युवा प्रमुख प्रकाश कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष बासुदेव नायक, मुकुंद मुरारी साह, जिला सचिव व सह जिला सचिव योगेश पुर्वे, स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक अवधेश कुमार देव मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

