बलिया बेलौन सालमारी पुलिस ने शुक्रवार को मंजरिया गांव में छापेमारी करते हुए एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कुछ दिन पूर्व मंजरिया के ग्रामीणों ने शराब विक्रेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. जिस पर सालमारी पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए सर्च अभियान चलाया था. जगह-जगह पर कच्चा शराब बरामद भी हुआ था. रामू शर्मा के घर के पास से पांच लीटर देसी शराब भी बरामद हुआ था. लेकिन वह भागने में सफल रहे थे. छापेमारी कर उक्त आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए कटिहार न्यायालय भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मंजरिया गांव में लगातार छापेमारी अभियान जारी है. किसी भी सूरत पर शराब विक्रेताओं को व तस्करों को बक्सा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है