23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केईसी मेकेनिकल के सचिन का एचपीसीएल में चयन

केईसी मेकेनिकल के सचिन का एचपीसीएल में चयन

– 2018 से 22 सत्र का मेकेनिकल इंजीनियरिंग का छात्र है सचिन – 19 नवंबर को रिजल्ट आने पर कॉलेज के छात्र व शिक्षकों में हर्ष – 15 लाख सालाना वेतन पर हुआ है एचपीसीएल में चयन कटिहार कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के सत्र 2018-22 के मैकेनिकल ब्रांच के छात्र सचिन कुमार का एचपीसीएल में चयन हुआ है. सचिन के कठिन परिश्रम के बदौलत हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपाेरेशन लिमिटेड में 15 लाख रूपये प्रति साल के वेतनमान पर चयनित होकर कॉलेज, परिवार का मान बढ़ाया है. यह जानकारी कटिहार इंजीनियिरंग कॉलेज के प्राध्यापक डॉ जयंत कुमार ने दी. मैकेनिकल ब्रांच के छात्र सचिन कुमार के इस उपलब्धि से कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारियों के साथ छात्र- छात्राओं में हर्ष का माहौल है. प्राध्यापक डॉ जयंत कुमार ने बताया कि पूरे भारत में 98 रिक्त पद के विरूद्ध सचिन ने परीक्षा फॉर्म भरा था. जिसकी परीक्षा 16 अगस्त को ली गयी. 19 नवम्बर को परीक्षाफल प्रकाशित किया गया. जिसमें सचिन ने बाजी मारी. सचिन चयिनत होकर कॉलेज के अन्य छात्र- छात्राओं के लिए प्रेरणाश्रोत बन गये हैं. सचिन के इस कामयाबी पर कॉलेज के प्राचाया डॉ रंजना कुमारी, प्राध्यापक डॉ राम कुमार, डॉ अरविंद प्रसाद समेत अन्य ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel