सात टिकट बिचौलियों को 32 रेल टिकट के साथ पकड़ा
कटिहार. एनएफ रेलवे के कटिहार सहित अन्य रेल मंडलों में ट्रेनों और स्टेशनों में तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए आरपीएफ ने मार्च माह में 75 लाख रुपये से अधिक मूल्य की तस्करी का सामान बरामद किया. इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. कटिहार रेल मंडल के न्यू जलपाईगुड़ी आरपीएफ, सीपीडीएस और सीआईबी टीम ने संयुक्त रूप से पीआरएस कनकी में छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान, टीम ने लगभग 24,365 रुपये मूल्य के 06 पीआरएस टिकट बरामद किए और इस संबंध में एक दलाल को गिरफ्तार किया. रेलवे सुरक्षा बल सक्रिय दलालों पर कार्रवाई के लिए नियमित रूप से अभियान चला रही है. इस जोन में चलाए गए जांच अभियान में, रेलवे सुरक्षा बल ने सात दलालों को पकड़ा और उनके पास से 99,000 रुपये से अधिक मूल्य के 32 रेल टिकट बरामद किए. रेलवे सुरक्षा बल ने डिमापुर रेलवे स्टेशन पर रूटीन जांच कर एक व्यक्ति को पकड़ा और 10.85 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है