प्राणपुर रोशना थाना क्षेत्र के गौरीपुर पंचायत के गांव में रोशना पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. रोशना थानाध्यक्ष मासूम कुमारी व अंचल पदाधिकारी शिखा कुमारी ने फ्लैग मार्च के दौरान कहा कि प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के रोशना थाना अंतर्गत गौरीपुर पंचायत के शाह नगर, गौरीपुर, मानिक नगर, गंगा नगर, सोना चौक सहित कई गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया. थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च निकालने पर असमाजिक तत्व में दहशत मचा हुआ है. मौके पर रोशना थाना के पुलिस अवर निरीक्षक ऋषि कुमार के साथ साथ दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

