एनएच-31 पर घंटों लंबा जाम, ड्राइवर फरार कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के नहर पुल के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब छड़ से लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के कारण एनएच 31 पर कई घंटों तक लंबा जाम लग गया. गेड़ाबाड़ी बाजार से पूर्णिया की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जिससे आमलोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रैक्टर पर छड़ की अत्यधिक लोडिंग की गई थी. जिसके कारण संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया. घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने जब सड़क पर ट्रैफिक जाम बढ़ता देखा, तो कोढ़ा थाना को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना से एसआई मन्नू ओझा, एसआई विक्रम भारती तथा अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को सड़क से हटाया. पुलिस की तत्परता से कुछ ही समय में मार्ग को साफ कराकर यातायात सामान्य किया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फरार ड्राइवर की तलाश जारी है. प्रशासन ने भारी लोडिंग से संबंधित नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरतने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है