कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण के तहत समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्रों में संचालित सेवाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करना, योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का आकलन करना और समुदाय की भागीदारी से गतिविधियों की गुणवत्ता को सुदृढ़ करना था. बैठक में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, लाभार्थी महिलाओं, स्थानीय नागरिकों व संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया. सीडीपीओ मनीषा कुमारी ने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण एक आवश्यक प्रक्रिया है. समीक्षा के दौरान बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार, टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य देखभाल, वजन मापन, शिक्षा संबंधी गतिविधियों और साफ-सफाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

