21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्ड दो का रिहायशी मोहल्ला इंद्रपुरी वासियों को स्थायी सड़क तक नसीब नहीं

वार्ड दो का रिहायशी मोहल्ला इंद्रपुरी वासियों को स्थायी सड़क तक नसीब नहीं

– हर दिन मोहल्ले में बढ़ रही आबादी, लोगों को सताने लगी है चिंता – बरसात के दिनों में कीचड़ होकर करते हैं आवागमन कटिहार निगम अंतर्गत वार्ड नंबर दो का रिहायशी मुहल्ला कहे जाने वाला इंद्रपुरी वासियों के लिए अब तक स्थायी सड़क तक नसीब नहीं हो पायी है. हर दिन मोहल्ले में बढ़ रही आबादी से लोगों को अब चिंता सताने लगी है. खासकर बरसात के दिनों में कीचड़ होकर आवागमन को लेकर अभी से ही परेशानी का डर सताने लगा है. वार्ड के अमरजीत कुमार सिंह, ललन सिंह, सुबोध यादव, वीरेन्द्र सिन्हा, मनोज कुमार, कंचन कुमार सिंह समेत अन्य का कहना है कि रिहायशी मोहल्ला केवल नाम का रह गया है. हालांकि मोहल्ले के अंदर पीसीसी, फेबर ब्लॉक, खरंजा सड़क बनी हैं. लेकिन मोहल्ले में प्रवेश के लिए सड़क तक नहीं है. जिसके कारण उनलोगों को कठिनाई का सामना वर्षों से बनी हुई है. अब उनलोगों काे उम्मीद भी नहीं है कि उक्त मोहल्ले में प्रवेश के लिए रास्ता नसीब होगी. ऐसा इसलिए कि विधायक से लेकर सांसद तक समस्या को अवगत कराया गया. लेकिन आज तक इस दिशा में ठोस पहल नहीं होने से उनलोगों स्थायी सड़क मुहैया नहीं हो पाया है. इस मोहल्ले में प्रतिदिन चिकित्सक, वकील, दारोगा से लेकर ऊंचे ओहदेवाले जमीन लेकर बसते जा रहे हैं. लेकिन स्थायी सड़क नहीं होने की बात से परेशान हो जा रहे हैं. उनलोगों की माने तो उक्त सड़क के लिए वार्ड स्तर से लेकर जिला स्तर, आईजी, डीआईजी तक गुहार लगाया गया. लेकिन आज तक स्थिति जस की तस बनी हुई है. परेशानी उस वक्त तब और बढ़ जाती है. जब नये भवन निर्माण के लिए उपयुक्त होने वाले सामग्री को मोहल्ले से बाहर ही रखना पड़ता है. इस तरह मोहल्ले में ले जाने के लिए अतिरिक्त राशि खर्च करनी पड़ती है. रास्ता बंद होने की संभावना से लोग में भय वार्ड के लोगों का कहना है कि करीब बीस वर्षों से अधिक समय बीत गया. लेकिन आज तक रास्ता नहीं मिलने से वे लोग परेशान हैं. उनलोगों के बीच कभी भी रास्ता बंद होने की संभावना से भय का माहौल बना रहता है. कई लोगों की माने तो इंद्रपुरी मोहल्ले जाने के लिए बीएमपी-7 के बीचोंबीच जाने की मजबूरी बनी हुई है. बीएमपी प्रशासन के रहमोकरम पर उनलोगों का आवागमन हो पाता है. उक्त सड़क बंद कर दिये जाने से मोहल्ले वासियों को अतिरिक्त दूरी तय पारा मेडिकल प्रशिक्षण केन्द्र होकर कटिहार-पूर्णिया एनएच 131 पर पहुंंचने की विवशता होगी. तीस लाख चार हजार से बनेगी पारा मेडिकल जाने वाली सड़क वार्ड पार्षद मुर्सरत जहां का कहना है कि पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों तक प्रयास किया गया कि इंद्रपुरी मोहल्ले जाने वाला रास्ता हो जाये. लेकिन कारगर साबित नहीं हो पा रहा है. मोहल्लेवासियों की आवागमन की समस्या को देखते हुए मोहल्ले से होते हुए पारा मेडिकल प्रशिक्षण केन्द्र होकर मुख्य सड़क तक पहुंचाने के लिए प्रयास किया गया है. उक्त सड़क के लिए तीस लाख चार हजार रूपये का स्टीमेट बनाकर टेंडर में डाला गया है. उक्त सड़क बन जाने से उक्त मोहल्लेवासियों को इसका लाभ मिल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel