आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के जोकर पंचायत के पलसा गांव के किराना स्टोर सहित आवासीय घर में अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. जोकर पंचायत के पलसा गांव निवासी गोपाल साह, मोती साह, मिंटू कुमार साह, टिंकू कुमार साह, झंटू कुमार साह, गोपाल साह आदि सहित कई अन्य का किराना स्टोर सहित आवासीय घर में रखे ऑटो सहित, लकड़ी का समान, कपड़ा, जेवर, नकद रकम सहित दुकान में रखे सभी समान जलकर राख हो गया. भाजपा के जिलापाध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अग्निकांड में ऑटो, किराना स्टोर सहित चार आवासीय घर जलकर खाक हो गया. जिसमें लाखों रुपए का नुक़सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आजमनगर थाना क्षेत्र में रहती तो समय रहते उक्त अग्निकांड में आग पर काबू पाया जा सकता था. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि आगामी दिनों को ध्यान में रखते हुए दमकल की गाड़ी आजमनगर थाना क्षेत्र में मुहैया कराया जाये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है