– 18-25 आयुवर्ग के युवा करा सकते है रजिस्ट्रेशन कटिहार देश के विकास में युवाओं की भूमिका को सशक्त बनाने की दिशा में युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के आलोक में देश भर में विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में विकसित भारत युवा संसद में भागीदारी के लिए युवावर्ग आगामी नौ मार्च तक माई भारत पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते है. नेहरू युवा केंद्र कटिहार के जिला युवा अधिकारी जनक राज मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार व बांका जिला के युवाओं के लिए भागलपुर को नोडल जिला घोषित किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से किया जायेगा. इस पहल का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है. जिला युवा अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए युवा माई भारत पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते है. भाग लेने के लिए प्रतिभागियों की आयु 24 फरवरी 2025 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. पंजीकरण प्रक्रिया के तहत प्रत्येक प्रतिभागी को आपके अनुसार ””विकसित भारत आपके लिए क्या मायने रखता है”” विषय पर एक मिनट का वीडियो अपलोड करना अनिवार्य होगा. वीडियो अपलोड करते समय युवा सुनिश्चितकरेंगे कि बैकग्राउंड सफेद हो. आवाज स्पष्ट हो और फाइल का आकार 25 एमबी से अधिक न हो. साथ ही जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को वन नेशन, वन इलेक्शन विकसित भारत की ओर एक कदम विषय पर तीन मिनट का भाषण देना होगा. कार्यक्रम में अधिकतम 150 प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है