26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेडक्रॉस ने 13 अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण

रेडक्रॉस ने 13 अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण

कटिहार रेडक्रॉस सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष अनिल चमरिया की जानकारी पर चेयरमैन डॉ रंजना झा की पहल पर अग्नी-पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. आपदा राहत कार्य के संयोजक भुवन अग्रवाल ने मनसाही के अंचल पदाधिकारी व स्थानीय समाजसेवियों से जानकारी इकट्ठा कर पीड़ित परिवारों के बीच उपलब्ध किट लेकर संस्था के निवर्तमान चेयरमैन अनिल चमरिया, कार्यसमिति सदस्य रंजीत जयसवाल, समाजसेवी नरेश शर्मा, शिव अग्रवाल के साथ मनसाही प्रखंड के चित्तौड़िया पंचायत बांध में अवस्थित घटनास्थल पर पहुंचे. वहां अग्निकांड से पीड़ित परिवारों सोनाभन पति इम्तियाज अली, बिलकिश खातून पति खुर्शीद, नुजहत खातून पति साकिम, शकीना पती रहीम, सुंदरी खातून पति नूरद, शरीफन खातून पति मुमताज अली, शमनूर खातून पति जाहिर, हुस्नारा खातून पति अमीर, सितारा खातून पति सुल्तान, उमेशा खातून पति आबुजर, संजीदा खातून पति उमर अली, गुलाबी खातून पति महबूर आलम, ताजकेरा खातून पति मकसूद आलम सहित कुल तेरह परिवारों के बीच किट का वितरण किया गया. इस अवसर पर समाजसेवी प्रदीप पासवान, सिकंदर मंडल, वार्ड सदस्य अनिसुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. सचिव संतोष गुप्ता ने आपदा राहत कार्य संयोजक भुवन अग्रवाल द्वारा कही गई जागरूकता ही आग से बचने का एकमात्र उत्तम साधन है. सही ठहराते हुए कहा कि समय-समय पर ग्रामीणों के बीच जागरूकता शिविर लगाकर खासकर महिलाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel