कोढ़ा रौतारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की पहचान शेख जहूर पिता कुतुबुद्दीन, महबूब आलम पिता शेख जहूर के रूप में हुई है. दोनों आरोपित रौतारा निवासी है. रौतारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों के खिलाफ एक आपराधिक मामले में कटिहार न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था. वारंट जारी होने के बाद से ही दोनों आरोपित फरार चल रहे थे. पुलिस इनकी तलाश में लगी हुई थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है